नोएडा। नोएडा में स्थित एक प्रतिष्ठित खबरिया चैनल में एंकर के रूप में कार्यरत एक महिला पत्रकार से सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और आपत्तिजनक बात लिखने के आरोप में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि एक महिला पत्रकार ने छह नवंबर को थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज कराया था कि गुलशन कश्यप आदि द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर उनको फॉलो किया जा रहा है और ब्लॉक करने के बाद ये लोग फेसबुक आदि पर आपत्तिजनक मैसेज और कमेंट कर रहे हैं।
एसपी ने बताया कि पीडि़ता ने आरोप लगाया था कि ये लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं तथा उसका पीछा करके उसका अपहरण करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले गुलशन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
एजेंसी
from Crime - samacharjagat.com
आगे पढ़े -समचरजगत
No comments:
Post a Comment